सहरसा में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दो हत्याकांड से सनसनी फैल गई। एक घटना में कोसी दियारा के कुख्यात अपराधी काजल यादव के पिता सतो यादव की बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बाहुबली सतो यादव महिषी प्रखंड के राजनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया थे। उनकी हत्या जमीनी विवाद को लेकर दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र हुई। वहीं दूसरी घटना पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिणी वार्ड 3 स्थित कृष्णघरा के समीप बुधवार की रात घर में घुसकर अपराधियों ने कमलेश सिंह उर्फ मंटू की हत्या कर दी। मंटु पर चाकू और ईट से प्रहार कर हत्यारों ने मौत के घाट उतारा।